- हादसे में साथी गंभीर घायल, भर्ती
फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैराबाद गांव के समीप एनएच-2 में गुरुवार की देर शाम एक ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार 48 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरांय डडीरा गांव निवासी स्व. नंद कुमार का पुत्र शिवबली और छत्रपाल का 35 वर्षीय पुत्र विमलेश कुमार गुजरात जाने के लिए घर से निकले थे। बस न मिलने के कारण दोनों ई-रिक्शा में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही ई-रिक्शा खैराबाद मोड़ के समीप एनएच-2 पर पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे शिवबली की मौके पर ही मौत हो गई और विमलेश घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।