कानपुर के भैरव घाट पर स्टंट करते देख लोग हुए दंग, पुलिस ने घटना को बताया पुराना

कानपुर। कानपुर के भैरव घाट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक खंभे में चढ़कर उफनाती गंगा में छलांग लगाते दिखाई दे रहा है। युवक के इस स्टंट को देखकर हर कोई हैरान है। वहां आने जाने वाले लोग इस स्टंट को देखकर कुछ देर के लिए दंग रह जाते हैं।

गंगा का जल स्तर बढ़ा है: इन दिनों गंगा का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। सावन के चलते हर घाट पर स्नान करने वालों की भीड़ रोज देखने को मिलती है। इसके चलते घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। हर घाट पर गोताखोर व पुलिस की एक टीम तैनात है। इसके बावजूद कुछ युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

एक मिनट का है ये वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 1 मिनट 4 सेकेंड का है। इस वीडियो में एक युवक पहले लगभग 10 फिट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ता है। फिर करीब 20 फिट नीचे गंगा में छलांग लगा देता है। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। युवक की उम्र 15 से 17 साल की बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया पुराना वीडियो: कोहना थानाप्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि भैरव घाट में पुलिस बल इस समय तैनात रहता है। वहां पर कोई भी युवक किसी प्रकार का स्टंट न करें क्योंकि गंगा में बहाव बहुत तेज है, इसको लेकर पुलिस अपनी निगाह बनाए रखती है। ये जो वीडियो वायरल हो रहा है ये संभवत: पुराना वीडियो है। वहीं, आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर नाव वाले और मछुआरे के बच्चे इस तरह से स्टंट किया करते हैं। इन दिनों पानी ज्यादा भरा हुआ है तो स्टंट करने वाले युवक और आ जाते हैं। कभी खंभे के ऊपर से कूदते हैं तो कभी चलती नाव से कूद जाते हैं।