हमीरपुर। हमीरपुर जिले में नहर पटरी पर जानवर चराने गया युवक नहर में डूब गया। घंटों बाद राहगीरों ने देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राठ कोतवाली क्षेत्र के करगवां गांव निवासी नारायण दास ने बताया कि उनका भाई ब्रजेंद्र कुमार (40) जानवरों का पालन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार दोपहर में जानवरों को चराने गए थे। गांव के बाहर से निकली नहर पटरी पर जानवर चराते समय नहर में गिरने से डूब गए। देर शाम राहगीरों ने देख परिजनों को सूचना दी। देर रात गांव के पुष्पेंद्र कुमार की मदद से पत्नी घस्सी ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉ. अखिलेश सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा कि नहर पटरी से पानी में गिरने से युवक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।