कानपुर। कानपुर में कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से बलात्कार व हत्या की घटना के बाद कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस भी सचेत हो गई है। शासन से जारी निर्देश पर गुरुवार को ऑपरेशन मैत्री की शुरुआत की गई। इसकी नोडल अधिकारी एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को बनाया गया है।

गुरुवार को अधिकारियों ने अस्पतालों का दौरा कर महिला कर्मचारियों व चिकित्सकों की सुरक्षा का जायजा लिया। नोडल अधिकारी एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा का ऑडिट किया जाएगा। इसमें रात की शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं के कार्यालय का माहौल व घर आने जाने की व्यवस्था की जानकारी जुटाने के साथ उन्हें हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी जाएगी।

गुरुवार को एडीसीपी और एसीपी ने अस्पतालों में संगोष्ठी करने के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ बैठक कर हेल्पलाइन 1090, डायल 112, एसओएस के बारे में बताया।


नोडल अधिकारी एडीसीपी साउथ बाबूपुरवा स्थित रीजेंसी अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि यदि कोई छेड़छाड़ कर रहा है और आप किसी को बता नहीं पा रही हैं तो 1090 पर शिकायत करें, पूरी मदद की जाएगी।

इसी तरह एसीपी पनकी श्वेता कुमारी नारायणा अस्पताल पहुंची। यहां पर उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1090 के अलावा 112 के बारे में बताया।


एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने प्रिया, सत्या अस्पताल, एसीपी चित्रांशु ने नवयुग अस्पताल, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने कांशीराम अस्पताल, एसीपी स्वरूपनगर आईपी सिंह ने लोट्स अस्पताल, एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने सिटी अस्पताल, एसीपी कर्नलगंज तेजबहादुर सिंह ने चांदनी नर्सिंग होम और एसीपी यातायात सृष्टि सिंह ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, महिला कर्मचारियों की सुरक्षा का ऑडिट किया।