फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर बैजानी में संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बरौंहा गांव निवासी शिवस्वरूप ने अपनी पुत्री जूली देवी की शादी 18 अप्रैल 2024 को अरविंद के पुत्र सुरेंद्र कुमार पासवान के साथ की थी। शनिवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दामाद व ससुरालीजनों पर कार्रवाई करवाएंगे। जबकि ससुरालीजनों का कहना है कि रात साढ़े दस बजे उसने अपने पिता से काफी देर तक बात की थी और रात एक बजे अचानक बोलना बंद कर दिया। जिसे लेकर वह तत्काल सदर अस्पताल आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।