कानपुर। ग्रीनपार्क में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। मूलगंज चौराहे से पदयात्रा करते हुए विहिप कार्यकर्ता जब परेड स्थित सद्भावना चौकी के सामने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर विहिप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई।

पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठियां पटकीं, जिसके बाद कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर डीसीपी अंकिता शर्मा मौके पर पहुंचीं और विहिप कार्यकर्ताओं से बात की। बाद में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी करते हुए वापस लौट गए।

विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार होता है, और ऐसे देश के साथ मैच खेलना दुश्मन की हरकतों को नजरअंदाज करने के समान है।