मोतीझील के आसपास ठेले वालों को हटाने का जताया विरोध, नारेबाजी
कानपुर। कानपुर में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स ने नगर निगम मुख्यालय में हंगामा किया। बीते दिनों अतिक्रमण अभियान के दौरान मोतीझील के आसपास लगने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को भी हटा दिया गया था। इसके विरोध में स्ट्रीट वेंडर्स मुख्यालय पहुंचे।
अपर नगर आयुक्त ने सुनी समस्याएं: स्ट्रीट वेंडर्स काफी देर तक नगर आयुक्त के कमरे के बाहर जमकर नारेबाजी की। हंगामा की जानकारी पर अपर नगर आयुक्त आवेश खान ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। अपर नगर आयुक्त ने सभी की समस्याओं को सुना। स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष आभा चतुर्वेदी ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को उनकी जगह दी जानी चाहिए।
कमेटी का होगा गठन, नहीं रुकेगा अभियान: नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया है कि स्ट्रीट वेंडर अपनी कमेटी का गठन करने और अन्य समस्याओं के बारे में बताया है। स्ट्रीट वेंडर्स के गठन के लेकर अधिकारी को निर्देश दिए हैं साथ ही अतिक्रमण अभियान जो चल रहा है वह चलता रहेगा।