ट्रेन से गिरे अज्ञात युवक की हुई शिनाख्त
फतेहपुर। खागा व कनवार रेलवे स्टेशन के बीच तीन दिन पूर्व ट्रेन से गिरे 18 वर्षीय अज्ञात युवक की शिनाख्त मृतक के परिजनों ने पुलिस की सूचना के आधार पर पोस्टमार्टम हाउस में कर ली।
बताते चलंे कि बिहार प्रांत के जिला नेवादा थाना बारसलीगंज गांव बागी बगिया जोगना निवासी गोरेलाल चैहान का पुत्र पवन विगत 27 जुलाई को ट्रेन में बैठकर राजस्थान प्रांत के जयपुर जा रहा था। बताते हैं कि तभी खागा व कनवार रेलवे स्टेशन के बीच गिर गया था। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। मृतक की जेब से मिली आईडी के आधार पर पुलिस ने घर वालो को सूचना दे दी। जिस पर सोमवार को मृतक के पिता ने शव की पहचान की है। पिता ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में जयपुर जा रहा था।