चौपाल संवाद, फतेहपुर।
बुद्ध शक्ति संस्थान के तत्वावधान में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार पटेल शोध संस्थान के सचिव चंद्रभान यादव ने बताया कि जब बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने शोषितों के लिए 90 फीसदी हिस्सेदारी की मांग की, तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने के बजाय 5 सितंबर 1974 को एक सभा में डिप्टी एसपी द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या करवा दी। बाबू जगदेव प्रसाद ने रामस्वरूप वर्मा के साथ मिलकर अर्जक संघ की स्थापना की थी और शोषित समाज दल का गठन किया था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भीम आर्मी राजेश पाटिल, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज पासी, चंद्रभान यादव, शिव प्रताप मौर्य, केपी कोरी, बबलू मौर्य, पीके गौतम, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, सतेन्द्र कुमार, इंजीनियर एआर भारती आदि उपस्थित रहे।