कानपुर के स्कूल में तोड़फोड़ पर दोषी प्रिंसिपल का टन्न्ांसफर
10 घंटे बिजली न आने पर छात्रों ने किया हंगामा, ब्क्व् को मिली थी खामियां
कानपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा कल्याणपुर में संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद सीडीओ दीक्षा जैन की जांच में दोषी मिले प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव को समाज कल्याण निदेशालय ने हटा दिया है। सीतापुर किया गया ट्रांसफर उनका तबादला कर हाजीपुर महमूदाबाद, सीतापुर जिले में कर दिया गया है। सीडीओ के निरीक्षण में मिली खामियों के बाद पीडी पीएन दीक्षित की अध्यक्षता में गठित टीम अभी मामले की जांच कर रही है। एक माह पहले कल्याणपुर के इंद्रानगर संचालित एटीएस स्कूल में करीब 10 घंटे तक बिजली गायब रही थी। गर्मी से बेहाल होकर छात्रावास के करीब 6 छात्र बेहोश हो गए थे, जिन्हें सीएससी में भर्ती कराया गया था। यही नहीं स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्रों के पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं कराया था। जिससे आक्रोशित छात्रों ने प्रधानाचार्य कक्ष में तोड़फोड़ की थी। छात्रों ने जमकर की थी शिकायत सीडीओ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और छात्रों से पूछताछ की थी। जिसमें छात्रों ने पानी न मिलने, पानी की टंकी में कीड़े होने और हास्टल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता खराब बताई थी। इसके साथ ही उन्हें परिसर में गंदगी मिली थी। कई कमरों के पंखे खराब मिले थे। एक वर्ष पहले लगाए गए कैमरे खराब मिले थे। ये सब खामियां देख सीडीओ नाराज हुईं थीं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को जिम्मेदारों (प्रधानाचार्य, बाबू और गृह माता) को नोटिस देकर जवाब तलब करने के निर्देश दिए थे। सीडीओ ने स्कूल में बीते दो वर्ष में खर्च किए गए बजट की जांच करने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए थे। जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई थी और निदेशालय ने पहले ही उन्हें कानपुर से हटाकर सीतापुर जिले में तैनाती दे दी।