कानपुर: पुलिस भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 30 अगस्त से 31 अगस्त तक सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक कानपुर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान शहर में भारी और मध्यम वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, और नो-इंट्री पास भी निरस्त रहेंगे।
अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था:
विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी निम्नलिखित स्थानों पर ठहर सकते हैं:
- फूलबाग स्थित बाल भवन
- लाल बंगले स्थित खत्री धर्मशाला
- पी रोड जवाहर नगर स्थित अंध विद्यालय
- आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता स्थित नीलकंठ पैलेस गेस्ट हाउस
सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों के लिए विहिप बजरंग दल द्वारा कैंप भी लगाया गया है। साथ ही, नगर के विभिन्न विद्यालयों के बाहर अभ्यर्थियों के जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी।
ट्रैफिक डायवर्जन:
- रामादेवी चौराहा: यहां से आने वाले ऑटो और टेम्पो घंटाघर नहीं जा सकेंगे। इन्हें टाटमिल चौराहा से दाएं साइड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ भेजा जाएगा।
- किदवईनगर: यहां से टाटमिल होते हुए घंटाघर जाने वाले ऑटो और टेम्पो को कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर भेजा जाएगा।
- सरसैयाघाट: सरसैयाघाट से चेतना चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को डीएवी तिराहा से मधुवन, ग्रीनपार्क, एमजी कॉलेज परेड की तरफ भेजा जाएगा।
- मेघदूत आरबीआई: यहां से ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे और यू-टर्न कर वापस भेज दिए जाएंगे।
- बड़े व भारी वाहन: पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आने वाले वाहनों के शहर के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। गैस, पेट्रोल, डीजल, स्कूल बस आदि आवास विकास चौकी के आगे नहीं आ सकेंगे।
परीक्षा की तिथि की रात्रि से अगले दिन सुबह 6 बजे तक शहर में मेट्रो कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
इस यातायात व्यवस्था का उद्देश्य पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान शहर में सुचारू यातायात सुनिश्चित करना है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इन नियमों का पालन करें और असुविधा से बचें।