- राष्ट्रीय लोक अदालत का भी किया प्रचार-प्रसार
- चौपाल संवाद
फतेहपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस ने वाहन चालकों व राहगीरों को पंपलेट वितरित कर जागरूकता फैलाने का काम किया। साथ ही आगामी तेरह जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का भी प्रचार-प्रसार किया।
गुरूवार को यातायात प्रभारी अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ शहर के विभिन्न चैराहों पर पहुंचे जहां उन्होने आने-जाने वाले वाहन चालकों, ई-रिक्शा चालकों के साथ-साथ राहगीरों को रोक-रोक कर पंपलेट वितरित किए। उन्होने बताया कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। शराब पीकर वाहन कभी न चलाएं। टैंपो टैक्सी व ई रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन न करें। वाहनों में हूटर सायरन, चार पहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें। यदि इन बिंदुओं का पालन न किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने वाहन चालकों को चेताया कि नाबालिगों को वाहन चलाने के लिए न दें। यदि चेकिंग में नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। तत्पश्चात उन्होने सभी को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्रचार प्रसार सामग्री वितरित कर जानकारी दी। उन्होने कहा कि आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से अपने-अपने वाद को निस्तारित कराएं।