कानपुर के सेनपश्चिम पारा थानाक्षेत्र में स्वर्ण जयंती विहार की रहने वाली एक विधवा महिला शालिनी सक्सेना के साथ फेसबुक पर दोस्ती कर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। शालिनी ने आरोप लगाया है कि हमीरपुर के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के तेरहा गांव निवासी पुष्पेंद्र अग्निहोत्री ने उनसे फेसबुक पर दोस्ती की और एसबीआई बैंक में संविदा कर्मी के तौर पर नौकरी दिलाने का वादा किया।

शालिनी ने नौकरी के आवेदन, बैंक खाता खुलवाने और पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर पुष्पेंद्र के खाते में 46,600 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पुष्पेंद्र ने ज्वाइनिंग सिक्योरिटी के नाम पर 48 हजार रुपये और मांगे। इस मांग से शालिनी को शक हुआ और जब उन्होंने पुष्पेंद्र से मिलकर नकद रुपये लेने को कहा, तो पुष्पेंद्र ने नौकरी न मिलने की बात कहते हुए फोन काट दिया।

शालिनी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पुष्पेंद्र अग्निहोत्री की तलाश शुरू कर दी है।