उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 23 अगस्त से शुरू हो रही यूपी टी-20 लीग के दूसरे सत्र में कानपुर के तीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। गेंदबाज अंकित राजपूत, बल्लेबाज आदर्श सिंह और अलमास शौकत इस लीग में शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों के चयन पर शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी।

खिलाड़ियों का चयन और विवरण

आदर्श सिंह, जो पहले अंडर-19 विश्वकप टीम के सदस्य रह चुके हैं, इस बार कानपुर सुपरस्टार्स टीम का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, टीम ने इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया था, जिसके कारण उन्हें ऑक्शन में शामिल किया गया। कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने 6 लाख 20 हजार रुपये की बोली लगाकर आदर्श को खरीदा। अंकित राजपूत को गोरखपुर लायंस ने 5 लाख रुपये में और अलमास शौकत को 5 लाख 60 हजार रुपये में काशी रुद्र की टीम ने खरीदा है।

आदर्श सिंह का करियर

आदर्श सिंह के पिता नरेंद्र कुमार सिंह और मंजू लता सिंह किसान हैं और वे जौनपुर के रहने वाले हैं। आदर्श तीन साल की उम्र में कानपुर आए थे और यहाँ अपने बड़े भाई अंकित सिंह के साथ रहकर क्रिकेट की बारीकियों को सीखते थे। वर्ष 2023 में आदर्श का अंडर-19 विश्वकप की भारतीय टीम में चयन हुआ था। आदर्श ने वनडे के तीन मैच में 240 रन बनाए थे और चार दिवसीय तीन मैचों में 450 रन बनाए हैं।

अंकित राजपूत का करियर

नौबस्ता के रहने वाले अंकित राजपूत पिछले वर्ष कानपुर सुपरस्टार्स की टीम में शामिल थे। 2013 से 2020 तक खेले गए 29 आईपीएल मैचों में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर पांच विकेट था। आईपीएल में वह कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से भी खेल चुके हैं।

अलमास शौकत का करियर

कानपुर के ग्वालटोली निवासी अलमास शौकत यूपी टी-20 लीग के पहले सत्र में नोएडा सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे थे। अलमास ने प्रथम श्रेणी के 21 मैचों में 1285 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए के चार मैचों में 106 रन बनाए हैं। इस बार उन्हें काशी रुद्र टीम ने खरीदा है।

यह तीनों खिलाड़ी कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय हैं और उनके प्रदर्शन से उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। यूपी टी-20 लीग के दूसरे सत्र में उनके प्रदर्शन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है।