चौपाल संवाद
खागा (फतेहपुर)। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सिमौरी गांव से एक साठ वर्षीय बुजुर्ग के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है और परिवार प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा में है।
ग्राम सिमौरी निवासी सुरेश कुमार, पुत्र स्व. विमलाकांत, पिछले एक सप्ताह से लापता हैं। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुरेश कुमार पिछले 10 वर्षों से अपने परिवार से अलग लखनऊ बायपास, फतेहपुर में रह रहे थे। उनके साथ अवधेश कुमार नाम का व्यक्ति भी किराए से रहता था, जो चिरई गांव, केवटमयी, फतेहपुर का निवासी है। अवधेश कुमार ने ही सुरेश कुमार के लापता होने की सूचना परिजनों को दी थी।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को ऑनलाइन आवेदन, एफआईआर एप और जनसुनवाई एप के माध्यम से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला। पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
सुरेश कुमार की बहु ने जानकारी दी कि अब अवधेश भी फतेहपुर से गायब हो गया है और फोन पर नई-नई कहानियां सुना रहा था, लेकिन अब उसने फोन भी बंद कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है, परंतु परिवार पिछले एक सप्ताह से परेशान और निराश है, और उन्हें अब तक कोई जानकारी या राहत नहीं मिली है।