कानपुर। कानपुर के सेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात चोरों ने फौजी के घर पर धावा बोलते हुए अलमारी के लॉकर में रखे पांच लाख के कीमती जेवर चोरी कर लिए। साथ ही पच्चीस हजार रुपए की नगदी भी चोरों ने पार कर दी। चोर घर के मेन गेट का सेंटर लॉक खोलते हुए फरार हो गए। पड़ोस में रहने वाले ताऊ की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पास के मकान में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो तीन चोर रात को लगभग 2.45 बजे घर के अंदर से निकलते हुए दिखाई दिए हैं।
फौजी के घर पर लाखों की चोरी
सेन पश्चिमपारा थाना क्षेत्र के भूरेपुरवा निवासी अतुल कुमार, पुत्र बसंतलाल, भारतीय सेना में पंजाब के फिरोजपुर में तैनात हैं। अतुल के छोटे भाई अजय ने बताया कि बड़े भईया का मकान न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के भूरेपुरवा में बना हुआ है। वहीं घर के पास ही ताऊ गंगाप्रसाद रहते हैं। भूरेपुरवा स्थित मकान में पिता जी का आना-जाना रहता है। बीती 22 जुलाई को पिता बसंतलाल खेती-बाड़ी के काम से गांव उदेतपुर बिठूर थाना चौबेपुर गए हुए थे। 25 जुलाई की सुबह फोन पर ताऊ गंगा प्रसाद ने घर का मेन गेट खुला होने के साथ ही घर पर चोरी होने की आशंका जताई। जिस पर पिता बसंतलाल भूरेपुरवा स्थित घर पहुंचे और जब घर के अंदर दाखिल हुए तो दरवाजों के ताले टूटे पड़े थे। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। इसके साथ घर के अंदर वाले कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ते हुए चोरों ने उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, कंगन, चेन, अंगूठी, ईयर रिंग और चांदी की पायल तकरीबन कीमत पांच लाख के साथ ही पच्चीस हजार की नगदी में चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। सेन पश्चिमपारा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल जारी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर
परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो उसमें 2.30 से 2.45 बजे तक तीन चोर घर से निकलते हुए नजर आए हैं। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे और फौजी के घर के बीच दूरी ज्यादा होने के चलते चोरों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे।