फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी सेवानिवृत्त सैनिक कैप्टन हरिशंकर के घर हुई पचास लाख रुपये की चोरी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस बड़ी चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब उनकी पत्नी तीसरी मंजिल की छत से वापस आ रही थीं। उनकी निगाह तीसरी मंजिल में बने स्टोर रूम की ओर गई, जहां ताला खुला देखकर वे अंदर पहुंचीं और देखा कि बाक्सों में से बीच के बाक्स का ताला टूटा हुआ था।

कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान के अनुसार, तीसरी मंजिल में बने स्टोर रूम में तीन बाक्स रखे हुए थे। इन बाक्सों में से बीच वाले बाक्स में मकान खरीदने के लिए पचास लाख की रकम रखी हुई थी। चोर ने केवल उसी बाक्स का ताला तोड़ा था जिसमें रुपये रखे थे। अन्य किसी भी सामान को न तो नुकसान पहुंचाया गया और न ही बिखेरा गया।

कैप्टन हरिशंकर ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच की। उन्होंने पूरे मकान का जायजा लिया और छत पर चढ़कर चोर के घर में घुसने की संभावित स्थिति का निरीक्षण किया, लेकिन कहीं से भी चोर के मकान में घुसने की कोई गुंजाइश नहीं दिखी।

इस बीच, फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी जगह से साक्ष्य संकलन के उद्देश्य से फिंगर प्रिंट आदि लिए। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए परिवार के कई सदस्यों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू की। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को तब हुई जब पुलिस वहां पहुंची। घटना में बाहर से किसी के आने-जाने की गुंजाइश नहीं दिखाई पड़ी, जिससे लोगों का शक परिवार के सदस्यों पर गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल मकान मालिक ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।