रांची (एजेंसी)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दो दिवसीय झारखंड प्रवास के दौरान आदिवासी समाज के साथ संवाद किया। नेतरहाट में उन्होंने बैगा, कोरबा, बिरहोर, किसान और चीक बड़ाइक जनजाति के लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर आदिवासी समाज ने उनका परंपरागत स्वागत किया, और उन्होंने आदिवासी गीतों पर नृत्य किया।

शिवराज सिंह चौहान ने पारंपरिक झारखंडी भोजन का भी आनंद लिया और आदिवासी किसानों के साथ फसल बुआई के समय के नृत्य-गीतों का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की सेवा ही उनके लिए भगवान की सच्ची पूजा है।

इसके साथ ही, उन्होंने झारखंड की मंईंयां सम्मान योजना को लेकर राज्य की जेएमएम सरकार पर निशाना साधा और इसे उनकी लाडली बहना योजना की नकल बताया। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार को वादाखिलाफी के लिए घेरा और कहा कि 5 साल पहले किए गए 2000 रुपए चूल्हा खर्च के वादे को पूरा नहीं किया गया।