वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि एक राज्य के चुनाव परिणाम को दूसरे चुनावों का जनमत संग्रह नहीं माना जा सकता। वाराणसी में भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नकवी ने कहा कि भाजपा ने लगातार तीन लोकसभा चुनावों और कई विधानसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके अनुसार, हर चुनाव से कुछ सीखने को मिलता है, और भाजपा उस अनुभव से आगे बढ़कर सफलता का संकल्प लेती है।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बिना किसी राज्य का नाम लिए कहा कि एक राज्य के चुनाव परिणाम को दूसरे चुनावों का जनमत संग्रह नहीं कहा जा सकता। हरियाणा विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत की संभावना जताई गई है, जबकि भाजपा की सत्ता से विदाई की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश का अनुमान लगाया गया है, हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बढ़त मिलने की संभावना भी जताई गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पहल लोकतंत्र को सशक्त करने में महत्त्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि देश में हर दो-तीन महीने में कोई न कोई चुनाव होते रहते हैं।