- हल्की बारिश में ही हुआ जलभराव, निकलना दूभर
- गड्ढों में गिरकर आए दिन वाहन सवार होते चुटहिल
- चौपाल संवाद
खागा/फतेहपुर। बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में नगर के मार्गों की हालत बद से बदतर हो गई है। हल्की बारिश में ही जहां रोड पर जलभराव हो गया है वहीं गड्ढों में गिरकर आए दिन वाहन सवार गिरकर चुटहिल होते रहते हैं। नगर के प्रमुख मार्गों की दयनीय हालत पर लोगांे में गुस्सा साफ झलक रहा है। लोगों का कहना रहा कि विभाग द्वारा इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बताते चलें कि नगर के नए बस स्टाप से लेकर पूर्वी बाईपास, नौबस्ता रोड हनुमान मंदिर से लेकर मुक्ति धाम व कैनाल रोड से लेकर पूर्वी बाईपास तक के मार्ग की हालत बद से बदतर है। इन सभी मार्गों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में आए दिन वाहन सवार फंसकर गिर जाते हैं। गड्ढों के साथ-साथ अब हालत यह है कि हल्की बारिश में ही इन मार्गों में जलभराव भी हो गया है। जलभराव के कारण सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों व रिक्शा चालकों को गड्ढे की गहराई का सही अंदाजा नहीं लग पाता जिससे कभी-कभी वाहन व रिक्शा गड्ढों में फंसकर पलट जाता है। जिससे वाहन व रिक्शा सवार चुटहिल भी हो जाते हैं। मार्गों की यह हालत किसी से छिपी नहीं है। प्रतिदिन अधिकारी व जनप्रतिनिधि इन मार्गों से गुजरते हैं। इसके बावजूद इन मार्गों के दिन नहीं बहुर रहे हैं। जिससे लोगों में खासी नाराजगी देखी जा सकती है। कस्बेवासियों का कहना रहा कि जनप्रतिनिधि चुनाव के समय तो बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कस्बे की जर्जर हालत की तरफ मुड़कर भी नहीं देखते। वहीं अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे हालत और अधिक बदतर हो गए हैं। कस्बेवासियों का कहना रहा कि यदि इस समस्या की ओर ध्यान न दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की होगी।