फतेहपुर। शहरवासियों को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के प्रयास में नगर पालिका परिषद सक्रिय है। बारिश के पहले नाले और नालियों की सफाई के बाद भी चेयरमैन राजकुमार मौर्य लगातार जल निकासी की व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने शादीपुर नाका 50 नंबर गेट के समीप जल निकासी का निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने सभासदों के साथ निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सफाई नायक समेत कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जल निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नालों की समुचित सफाई करवाने के निर्देश दिए ताकि बारिश और आम दिनों में घरों का पानी सड़कों पर न बहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार ने भी निर्देश दिए कि हर नाली और नाले के छोरों की सफाई करवाई जाए ताकि जनमानस को राहत मिल सके। इस मौके पर सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, केआर चंद्राकर, मो. हबीब, सुपरवाइजर वैभव, राजन, विजय, प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।