नरवल। कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में भैंसों को गंगा में पानी पिलाने गई एक युवती का पैर फिसल गया, जिससे वह गंगा नदी में डूब गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, महाराजपुर क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी स्व. राकेश कुमार की 18 वर्षीय बेटी तन्नू ने रविवार देर शाम घर के पास बंधे जानवरों को पानी पिलाने के लिए गंगा नदी के किनारे छोड़ा था। इसी दौरान वह गंगा में हाथ धोने लगी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई।
युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचकर युवती को बचा पाते, तब तक पानी का बहाव तेज होने के कारण वह गहरे पानी में समा गई।