फतेहपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खागा नगर स्थित रमेश कल्याणकारी स्कूल और कुंभीपुर के कलावती ज्ञान मंदिर में विद्यार्थियों ने केक काटकर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। तहसील क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों को विद्यार्थियों ने फूल माला और गुब्बारों से सजाया।
शिक्षकों ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को आदर्श बातें बताईं और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में व्याख्यान दिया।