नसीराबाद, रायबरेली। भारतीय स्टेट बैंक शाखा नसीराबाद में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में मृत छात्रा प्रिया पांडेय के पिता को बीमा राशि की चेक सौंपी गई। प्रिया पांडेय, जो राजकली देवी महाविद्यालय रमसापुर में पढ़ाई कर रही थी, 27 दिसंबर 2023 को स्कूटी से परीक्षा देने जा रही थी, जब उसकी मौत ट्रक से टकराने के कारण हो गई। प्रिया ने स्टेट बैंक की नसीराबाद शाखा में खाता खोलते समय मात्र 20 रुपए का बीमा करवाया था, जिसमें उसने अपने पिता को नॉमिनी बनाया था।
इस बीमा के तहत प्रिया के पिता, रामकरण पांडेय, और उनकी पत्नी माया देवी को शाखा प्रबंधक अजय प्रधान ने 2 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक सौंपा। इसके अलावा, दुर्घटना बीमा के अंतर्गत उन्हें और 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। शाखा प्रबंधक अजय प्रधान ने बताया कि 436 रुपए सालाना का बीमा करवाने से 20 लाख रुपए का बीमा कवर प्राप्त होता है, और यदि खाताधारक 1000 रुपए का बीमा करवाता है, तो 20 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी प्राप्त किया जा सकता है।