नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय बजट 2024 को आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया। इसमें बिहार को काफी महत्व दिया गया है, जिससे जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद खुश हैं। बिहार के लिए आवंटन पर, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने विशेष दर्जे या विशेष पैकेज की मांग की थी और अब सरकार ने इसके लिए सहायता की घोषणा की है।

नीतीश कुमार ने कहा, “मैंने इसके (विशेष दर्जे) लिए लगातार बात की है, मैंने उनसे (एनडीए) भी कहा है। मैंने उनसे कहा कि या तो हमें एक विशेष दर्जा या एक विशेष पैकेज दिया जाए… इसके अनुसरण में, उन्होंने कई चीजों के लिए सहायता की घोषणा की है। हम विशेष दर्जे की बात कर रहे थे और कई लोगों ने कहा कि यह प्रावधान विशेष दर्जे को बहुत पहले ही खत्म कर दिया गया है। इसलिए इसके बदले बिहार की मदद के लिए सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने अब इसकी शुरुआत कर दी है।”

केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा, “हमने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग की थी। आज के बजट में बिहार के लिए भरपूर पैकेज है। आप जिस भी क्षेत्र को देखें – चाहे वह बुनियादी ढांचे को मजबूत करना हो या पर्यटन या सिंचाई का विकास करना हो – हर क्षेत्र में योजनाओं की प्रचुरता है। इन योजनाओं के लागू होने के बाद बिहार की विकास दर बढ़ेगी।”

बिहार के लिए की गई घोषणाओं को लेकर जदयू और सीएम नीतीश कुमार ने सरकार का आभार व्यक्त किया है और विश्वास जताया है कि इन योजनाओं से बिहार का समग्र विकास होगा।