- कमेटियां दुरूस्त करके कार्यालय में जमा करने के निर्देश
- चौपाल संवाद
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक मंे लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर जहां बधाई दी गई वहीं वोटर पुनरीक्षण कार्य विधानसभावार किए जाने की बात कही गई। साथ ही कमेटियों को दुरूस्त करके कार्यालय में जमा करने के निर्देश भी दिए गए।
शहर के शादीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी की मेहनत व लगन से ही लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल की ऐतिहासिक जीत हुई है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि वोटर पुनरीक्षण कार्य विधानसभा किया जाए। जिससे यह पता चल सके कि किस मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। जब मतदाता पुनरीक्षण अभियान चले तो उस मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम करें। उन्होने कहा कि विधानसभा, नगर, ब्लाक व फ्रन्टल अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटियां दुरूस्त करके कार्यालय में जमा करने का काम करें। साथ ही प्रत्येक संगठन की अनिवार्य रूप से मासिक बैठक भी करवाई जाए। बैठक का संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन राजकुमार मौर्य, विपिन सिंह यादव, जगदीश सिंह चौहान, वलीउल्ला, नफीस उद्दीन, वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, रामतीर्थ परमहंस, सुरिज पाल रावत, रामकृपाल सोनकर, रीता प्रजापति, अमित मौर्या, डा. अमित पाल, हेमंत तिलक, उदय राज लोधी, देवेंद्र लोधी, इफ्तेखार अहमद, कामता प्रसाद, अरूण यादव, रईस अहमद, अनिल यादव, सुहैल अहमद हेमू, डीजी कुशवाहा, फूल सिंह मौर्य, मो. रजा, अनिल प्रजापति, शब्बीर खान भी मौजूद रहे।