चौपाल संवाद, फतेहपुर

एक महिला अभिभावक द्वारा विद्यालय प्रबंध तंत्र पर लगाए गए आरोपों के बाद सागर कान्वेंट स्कूल के प्रबंध तंत्र ने डीएम की चौखट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अभिभावक के आरोपों को निराधार बताया। शुक्रवार को सागर कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक अपने स्टाफ समेत कई अन्य विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि अभिभावक प्रीती सिंह का पुत्र अंश विद्यालय में पढ़ रहा है, जिसका दस माह का शुल्क नहीं जमा करवाया गया।

जबकि शुल्क जमा करने के लिए विद्यालय से लिखित सूचनाएं समय-समय पर अभिभावक को दी जाती थीं। इसके बावजूद शुल्क नहीं जमा किया। जब बकाया शुल्क अधिक हो गया तो अभिभावक को बुलाकर शुल्क जमा करने की बात कही गई। जिस पर उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रबंधक से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और डीएम से शिकायत करने की धमकी दी। ज्ञापन में कहा गया कि अभिभावक प्रीती सिंह द्वारा विद्यालय प्रबंधक के लिए जो भी शिकायत की गई है वह निराधार है।

इस मौके पर शोभना मिश्रा, अशोक मौर्य, कोटेश्वर शुक्ला, मोहित सिंह, दिलीप मौर्य एडवोकेट, हरिश्चंद्र एडवोकेट, जगदीश मौर्य एडवोकेट, धीरेंद्र यादव एडवोकेट, अखिलेश मौर्य एडवोकेट, राकेश एडवोकेट, उमेश मौर्य एडवोकेट भी मौजूद रहे।