– बच्चों को पौधे बांट संरक्षण का दिलाया संकल्प
चौपाल संवाद फतेहपुर: उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिविल लाइन में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आशीष कुमार केसरवानी और समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने पौधरोपण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान के अंतर्गत “एक वृक्ष मां के नाम” वन महोत्सव के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों को पौधों का वितरण भी किया गया।
समिति के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण और जीवन के लिए पौधे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह हमें ऑक्सीजन के साथ-साथ छाया भी प्रदान करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधारोपण से वातावरण सुंदर और स्वच्छ रहेगा और शुद्ध हवा मिलेगी। यह हमारा दायित्व है कि हम सभी एक-एक पौधा अवश्य रोपित करें और साथ ही उसका संरक्षण भी करें।
इस अवसर पर कार्यदेशक प्रमोद कुमार, शिवाकांत, बलवीर, प्रबल आदि मौजूद रहे।