फतेहपुर में ताजिया और अलम इंतजामिया कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन बाकरगंज स्थित फरीद खां के आवास पर किया गया। इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और इंतजामकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
बैठक की शुरुआत शहरकाजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला के बेटे अली द्वारा कुरआन पाक की तिलावत से की गई। इसके बाद ताजियादारों और अलम इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने मोहर्रम से लेकर चेहल्लुम तक की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर कमेटी ने शहरकाजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला, मोहम्मद चाचा, हाफिज, उपाध्यक्ष समी खॉं, मीडिया प्रभारी कफील अहमद, लल्लू राईन, इंतजामकार फरीद खॉं, पत्रकार शीबू, फरद अली (मीर साहब) और मिस्बाहुल हक को सम्मानित किया। सभी ने मोहर्रम से लेकर चेहल्लुम तक कमेटी का साथ देकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।
बैठक में अध्यक्ष मोईन चौधरी, जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन, वरिष्ठ उपाध्याय शब्बीर अहमद, खलील खॉं, प्रचार मंत्री हाजी कासिम, सदस्य अनीस अहमद, नफीस अहमद (कल्लू), विशेष सदस्य जुल्फिकार अहमद अंदौली, सुल्तान शाह, इस्माइल वारसी, इश्तेयाक, और वरिष्ठ सदस्य अब्दुल सलाम भी मौजूद रहे।