- बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर मलिन बस्ती में कांग्रेसियों ने किया भोज
चौपाल संवाद
फतेहपुर। जननायक बाबू जगजीवन रामजी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रविवार को शहर कांग्रेस कमेटी ने शांतीनगर स्थित अग्निशमन विभाग के पीछे मलिन बस्ती में शिवकरन के आवास में एक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें तमाम कांग्रेस जनों ने हिस्सा लेते हुए हरिजन समाज के लोगों के साथ बैठ कर भोजन किया।
पत्रकारों से बात करते हुए शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद बाबू जगजीवन राम जैसे जननायक ने हरिजनों, गरीबों एवं निर्बल लोगों को समाज में समानता पर लाकर खड़ा किया जिसका परिणाम है कि आज हम बिना किसी भेदभाव के सब एक साथ मिलकर भोजन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही निचले स्तर पर ध्यान केंद्रित करते हुए उनके उत्थान हेतु अग्रसर रही है एवं आगे भी उसका यही दृष्टिकोण है। श्री गुड्डा ने बताया कि अभी यह भोज कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। अयोजित भोज कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बीरेंद्र चौहान, महेश द्विवेदी, डा. निर्मल तिवारी, शेख एजाज अहमद, देवी प्रकाश दुबे, राजन तिवारी, वकील खान, शब्बीर अहमद, अमित श्रीवास्तव, नजमी कमर, फैसल अब्बास, रुद्र तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, एहतेशाम नकवी, अभिषेक प्रताप सिंह, इन्द्रजीत सिंह एडवोकेट, विनय गुप्ता, शहबाज अंसारी आदि लोगों ने मलिन बस्ती निवासियों के साथ भोजन ग्रहण किया।