कानपुर। एसजीएसटी एसआईबी की टीम ने गुरुवार को श्रमशक्ति एक्सप्रेस में छापा मारकर दिल्ली से कर चोरी कर लाए गए 200 नग माल को पकड़ा। प्रारंभिक जांच में माल के साथ कोई दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद माल को लखनपुर स्थित कार्यालय लाया गया, जिसमें होजरी, रेडीमेड और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की संभावना जताई गई है।

अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआईबी संजय पाठक ने बताया कि दिल्ली से टैक्स चोरी कर माल लाने की सूचना पर सहायक आयुक्त लाल सिंह, ललित तिवारी, रंजीत रमन समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह श्रमशक्ति ट्रेन में छापा मारा। जांच के दौरान माल ले जाने वाले व्यक्ति इधर-उधर भाग गए, लेकिन अधिकारियों ने करीब 200 नग माल को उतरवा लिया। भौतिक सत्यापन के बाद माल का मूल्यांकन किया जाएगा। जांच टीम में प्रवीन सिंह, सुनील कुमार, और रविंद्र कुमार भी शामिल थे।