नई दिल्ली, एजेंसी। हाथरस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि हादसा इतना दुखद है कि परिजनों से मिलते समय मेरे पास सांत्वना के शब्द भी कम पड़ गए। उन्होंने दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की है, जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो। राहुल ने इस हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और मुआवजे की राशि बढ़ाने की भी मांग की।
उधर, हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा के सेवादार का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि बाबा ने कहा था आज प्रलय होगी। कई लोगों की मौत होगी। प्रलय हो भी गई। अपने आप ही लोग सड़क पर गिरने लगे। फिर लाशें बिछ गईं।
न्यायिक जांच आयोग की टीम आज जिला अस्पताल में घायलों से पूछताछ कर सकती है। शनिवार को टीम ने डीएम और एसपी से घटना के बारे में जानकारी ली थी और घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस ने भोले बाबा की राजनीतिक फंडिंग की जांच शुरू कर दी है। हाथरस हादसे की जांच के लिए शनिवार को पहुंची टीम ने रविवार को इस हादसे से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए। टीम ने चैक गेस्ट हाउस में लोगों को बुलाया और कुछ घायलों के घर भी पहुंची है। पुलिस से पूछताछ के आधार पर सत्संग के आयोजकों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए भी बुलाया है।