रायबरेली, एजेंसी। राहुल गांधी ने रायबरेली में कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता से मुलाकात की। मंगलवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में उनके साथ चाय पी। राहुल ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। करीब 40 मिनट तक शहीद के परिवार से बात की। राहुल से मिलने के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा- “अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए। यह योजना सैनिकों के लिए सम्मानजनक नहीं है।” इसको लेकर राहुल ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। उम्मीद है कि जब वह सत्ता में आएंगे, तो इस पर विचार करेंगे।

तीन दिन पहले शहीद की पत्नी स्मृति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कीर्ति चक्र मिला था। मंगलवार सुबह 10 बजे राहुल लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे और सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। रास्ते में रुककर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में 15-20 मिनट तक रुके। राहुल ने वोटिंग के दिन 20 मई को भी इसी मंदिर में पूजा की थी।

पांच दिन में राहुल का यह दूसरा यूपी दौरा है। तीन जुलाई को राहुल हाथरस गए थे, जहां उन्होंने हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की थी। शहीद कैप्टन की मां मंजू ने कहा- “अग्निवीर को लेकर मेरा मानना है कि ये योजना ठीक नहीं है। मेरा बेटा और मेरे पति फौज में रहे हैं। इस योजना से सेना में समानता खत्म हो गई है। मैं उनसे राष्ट्रपति भवन में मिली थी। उस समय उनके पास समय कम था। मेरा नंबर उन्होंने ले लिया था।”

राहुल गांधी जिस मानूपुर गांव में वोटर्स को मनाने पहुंचे थे, वहां अभी तक रोड नहीं बनी है।