कानपुर। ग्रीनपार्क स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को 68वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक एवं बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 80 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं जनपदीय खेल कूद समिति के क्रीड़ा सचिव अजीम हुसैन द्वारा किया गया।

अंडर 14 वर्ग के फाइनल मुकाबले में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के कृष शुक्ला ने राम जानकी इंटर कॉलेज के वेद मिश्रा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, 38 किलो भार वर्ग में हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज के अल्तमश रफीक ने और 46 किलो भार वर्ग में राम जानकी इंटर कॉलेज के सुजीत ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में राम जानकी इंटर कॉलेज के मयंक ने बीएनएसडी इंटर कॉलेज के सूरज तिवारी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं, 48 किलो भार वर्ग में बीएनएसडी के कार्तिक कनौजिया ने हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज के मोहम्मद ओवैस को डब्लूओ के आधार पर हराकर फाइनल मुकाबला जीता।

अंडर 19 वर्ग में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें 49 किलो भार वर्ग में राम जानकी इंटर कॉलेज के आदित्य ने बीएसडी के अभय अग्रहरि को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

जनपद में पहली बार बालिका मुक्केबाजों की जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती माया देवी इंटर कॉलेज की यशिका राज, जुहारी देवी इंटर कॉलेज की अपूर्व, पीपीएन इंटर कॉलेज की जानवी, एसएन सेन बालिका विद्यालय की पलक, पूर्णा देवी इंटर कॉलेज की अमूल्य और हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज की उनबे नबा ने स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही मंडल की टीम में अपना-अपना स्थान पक्का किया।

इस अवसर पर तकनीकी अधिकारियों के रूप में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी व जज संकल्प दीक्षित, प्रदेश मुक्केबाजी संघ से रेफरी व जज आशीष शर्मा, संतोष त्यागी, कंचन भारती व कानपुर बॉक्सिंग संघ से भगवान दीन, गौरव राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित थे।