फतेहपुर। मलवा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय डगरैया में शासनादेश के अनुसार वरिष्ठ एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ. सुनील कुमार तिवारी द्वारा पी टी एम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से कक्षा 1 से 3 तक के सभी बच्चों का असिसमेंट किया गया, जिसमें निपुण बच्चे चिन्हित किए गए।
कक्षा 1 और 2 के प्रभारी अध्यापिका श्रीमती पार्वती देवी और आरती साहू ने सभी बच्चों का असिसमेंट टैबलेट द्वारा पूरा किया और इसे सितंबर माह के चौथे सप्ताह के अनुसार मैपिंग रजिस्टर में दर्ज किया गया। कक्षा 3 की प्रभारी शिक्षिका मधु ने भी निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों का असिसमेंट करवाया और मैपिंग रजिस्टर को पूरा किया।
इस पी टी एम बैठक में गांव के सभी अभिभावकों ने भाग लिया। डॉ. सुनील कुमार तिवारी ने अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से समय पर स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। बैठक में डी बी टी धनराशि के प्रयोग, दीक्षा कंटेंट, कॉलिंग रजिस्टर, स्कूल को निपुण बनाने की कार्ययोजना, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग, टी एल एम का उपयोग, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम, पी एम ई विद्या डी टी एच चैनल, शिक्षक डायरी, आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन और नामांकन पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रध्ाानाध्यापक धीरेन्द्र सिंह धीरू ने सभी उपस्थितों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। डॉ. सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार के नेतृत्व में मलवा विकास खण्ड की टीम सभी स्कूलों और ब्लॉकों को निपुण बनाने के प्रयास में जुटी है, और समय पर इस लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया गया है।