फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज पर हो रहे अत्याचार व फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए यादव महासभा के बैनर तले पीडीए समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई।

बुधवार को यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव की अगुवाई में पीडीए समाज के लोग कलेक्ट्रेट आए और जमकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं किया जा रहा है और सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर रही है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पुलिस व एसटीएफ ने मंगेश यादव का फर्जी एनकाउंटर किया है और भाजपा के गुंडों ने इंदल पटेल को जिंदा जलाया। रायबरेली में अर्जुन पासवान की हत्या का भी जिक्र किया गया।

इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, बाबू सिंह यादव एडवोकेट, वीरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट, इंद्रजीत सिंह यादव एडवोकेट, अश्वनी यादव एडवोकेट, सुनील यादव, कमल सिंह एडवोकेट, अवधेश यादव, वीर सिंह, विनोद कुमार, रणविजय सिंह, सरजू प्रसाद यादव, विवेक सिंह यादव, अजय सिंह यादव, हिमांशु सिंह, राजेश कुमार, प्रशांत सिंह एडवोकेट, मुलायम सिंह एडवोकेट, विवेक कुमार यादव भी मौजूद रहे।