कानपुर के चौबेपुर ब्लॉक के बनीगांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे तक स्कूल की कक्षाओं और रसोईघर का ताला नहीं खुला। इस कारण स्कूल आए बच्चों को मजबूरन कक्षाओं के बाहर बैठकर पढ़ना पड़ा।
ग्रामीणों ने ताला बंद कक्षाओं, रसोईघर, और स्कूल परिसर में खुले में पढ़ाई कर रहे बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में शिक्षामित्र शीला तिवारी और शैलजा तिवारी ने बताया कि स्कूल का खुलने का समय सुबह 8 बजे का है, लेकिन स्कूल की चाबी प्रधानाचार्या नीता दीक्षित के पास रहती है, जो किसी कारण आज अभी तक नहीं पहुंची हैं। दूसरी अध्यापिका शालिनी अस्थाना काफी दिनों से छुट्टी पर चल रही हैं।
रसोईया मेनका और शशि ने बताया कि जब रसोईघर में ताला बंद है, तो मिड डे मील कैसे पकाया जा सकता है। शिक्षामित्रों ने इस स्थिति की सूचना अधिकारियों को दे दी है।