उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में हालात को लेकर भाजपा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू में आतंकवाद बढ़ने के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने 2014 के बाद जम्मू में आतंकवाद के फैलने और पिछले तीन सालों में आतंकवाद के बढ़ते ग्राफ को सरकार की विफलता बताया। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब भाजपा नेता जम्मू-कश्मीर के बाहर होते हैं तो पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन जब वे जम्मू-कश्मीर आते हैं, तो पाकिस्तान को “क्लीन चिट” देते हुए तीन परिवारों को दोषी ठहराते हैं। उनके अनुसार, यह भाजपा की नीति में विरोधाभास को दर्शाता है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर की बयानबाजी में फर्क नजर आता है।