फतेहपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी गए मोबाइल धारकों के शिकायती पत्रों पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से 125 मल्टीमीडिया मोबाइलों को बरामद किया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इन्हें उनके मालिकों को सौंपा और साथ ही सर्विलांस टीम को पच्चीस हजार रुपये का इनाम देकर हौसला बढ़ाया।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गिरने और चोरी की घटनाएं आम हैं, जिसके चलते मोबाइल स्वामियों ने एसपी समेत सर्विलांस सेल से शिकायत की थी। सर्विलांस सेल और पुलिस टीम ने सितंबर माह में खोए और गुमशुदा मोबाइलों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस कर जनपद और आस-पास के क्षेत्रों से विभिन्न कंपनियों के कुल 125 मोबाइल सेटों को बरामद किया, जिनकी कुल कीमत लगभग 32 लाख रुपये है।

रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधीक्षक ने बरामद मोबाइल सेटों को उनके असली स्वामियों को सौंपा, जिससे स्वामियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस बड़ी कामयाबी पर एसपी ने सर्विलांस सेल टीम को पच्चीस हजार रुपये का इनाम दिया। मोबाइल वितरण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुशील दुबे भी उपस्थित रहे।

बरामदगी करने वाली सर्विलांस सेल टीम में निरीक्षक तारा सिंह पटेल, हेड कांस्टेबल रविन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल सनत कुमार पटेल, शिवसुन्दर यादव, अजय यादव, अंकुश बाबू सहित अन्य थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ शामिल रहे।