चौपाल संवाद

फतेहपुर: ताम्बेश्वर मंदिर के पीछे स्थित तालाब में सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान जेसीबी को लगाकर वहां पर लगे घास, फूस और कटीले पेड़ों को काटा जा रहा था। इसी बीच, एक समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। देखते ही देखते मौके पर भारी पुलिस बल, सीओ सिटी, सदर कोतवाली प्रभारी, और नायब तहसीलदार भी पहुंच गए और तालाब छावनी में बदल गया।

इस दौरान, नायब तहसीलदार अमरेश कुमार गुप्ता ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और दोनों पक्षों से कागजात दिखाने की भी बात कही। तांबेश्वर मंदिर के तालाब की सुंदरीकरण की बात कहने वाले पक्ष ने कागजात दिखाए, लेकिन दूसरे पक्ष से कोई भी कागजात न दिखा पाने की स्थिति में नायब तहसीलदार ने कलेक्ट्रेट में दोनों पक्षों को बुलाकर अपने-अपने दस्तावेज दिखाने की बात कही।

हालांकि, एक पक्ष तो बार-बार कागजात दिखा रहा था, लेकिन दूसरे पक्ष के कागजात नायब तहसीलदार के सामने नहीं पहुंचे। इन हालातों में सूत्र बताते हैं कि जिला प्रशासन दोनों पक्षों की बातें पूर्ण दस्तावेजों के साथ सुनने की बात कही है। अब यह देखना होगा कि तालाब का सुंदरीकरण होता है या फिर दूसरा पक्ष अपने कागजात दिखाकर मामले को जहां-तहां ही रोक पाता है। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।