कानपुर। रावतपुर गांव में स्थित 400 बेड का श्रीरामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल अब मरीजों के लिए तैयार हो गया है। डोनेशन की मदद से करीब 60 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया गया है। इसमें 12 ओपीडी प्रतिदिन चलेगी। शनिवार को पहला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 29 जुलाई से ओपीडी की शुरुआत की जाएगी। ये जानकारी हॉस्पिटल संचालन समिति की सचिव नीतू सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

100 रुपए में दिया जाएगा परामर्श

उन्होंने बताया कि केशव माधव सेवा न्यास द्वारा श्रीरामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल, रावतपुर गांव में निर्माणाधीन है, जहां विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं न्यूनतम दरों पर रोगियों को उपलब्ध होंगी। इसके अलावा ओपीडी में मात्र 100 रुपए का पर्चा बनेगा और डॉक्टर मरीज को परामर्श देंगे। ये पर्चा एक हफ्ते के लिए मान्य होगा। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को ओपीडी का विस्तार एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह के द्वारा किया जाएगा।

29 जुलाई से शुरू होगी ओपीडी सुविधा

हॉस्पिटल संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ. उमेश पालीवाल ने बताया कि हॉस्पिटल आम जनमानस तक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 28 जुलाई दिन रविवार को ओपीडी सेवाओं से आम जन को लाभान्वित करने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा फ्री परामर्श और उपचार प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ ही हॉस्पिटल में डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन भी शुरू हो जाएगा, जिसमें आधुनिक सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे एवं पैथोलॉजी की जांचों का रोगियों को लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। बाहर से कम दामों पर यहां पर इलाज दिया जाएगा।

सुबह 9 से शाम 7 बजे तक चलेगी ओपीडी

हॉस्पिटल संचालन समिति के सदस्य डॉ. अमित सिंह गौर ने बताया कि 29 जुलाई से निरंतर ओपीडी और डायग्नोस्टिक सेवाएं सप्ताह में 6 दिन चलेगी और सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ओपीडी चलेगी।