नोएडा, (यूएनएस)। कांवड़ यात्रा में यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रोडवेज और परिवहन निगम ने बसों की संख्या में बढ़ोतरी की है। ये बसें नोएडा से हरिद्वार, ऋषिकेश की तरफ जा रही हैं। परिवहन निगम ने 60 बसों की फ्लीट को कांवड़ यात्रियों के लिए लगाया है। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या में और इजाफा किया जाएगा।
वहीं कांवड़ शिविर के पास से यातायात रूट को बंद किया गया है। नोएडा बस डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि शहर में पिछले चार दिन में लगातार कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सामान्य दिनों में नोएडा से उत्तराखंड के लिए आठ बसें जाती थीं। कांवड़ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पिछले दस दिनों में बसों की संख्या को बढ़ाया गया है। इस समय कुल 60 बसें उत्तराखंड जा रही हैं।
कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। बसों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबे रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है। ऐसे में रोडवेज बस के किराये में बढ़ोतरी हो गई है। यह बढ़ोतरी मेरठ, हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली बसों के किराए में की गई है। रूट डायवर्जन होने से किराये में 20-30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। पांच अगस्त को डायवर्जन खत्म होने के बाद पहले वाला किराया लागू कर दिया जाएगा।
सेक्टर 14ए स्थित शनि मंदिर के पास बने कांवड़ शिविर को आज से शुरू कर दिया गया। इसका संचालन शनि शक्तिपीठ बीते 13 सालों से लगातार करता आ रहा है। इस बार 1000 कांवड़ियों के लिए विश्राम की व्यवस्था की गई है। मेडिकल सुविधा के साथ 24 घंटे खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी। नोएडा से कालिंदी कुंज जाने वाले मार्ग की एक लेन आज से माल वाहक वाहनों के लिए बंद रहेगी। साथ ही, चिल्ला लाल बत्ती से ओखला पक्षी विहार के प्रवेश द्वार तक सभी तरह के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।