चौपाल संवाद, फतेहपुर। मिशन रोजगार के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग चयन द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अन्य विभागों के चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी सी. इंदुमती, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी), सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2, मंडी निरीक्षक, नक्शानवीस/मानचित्रक, मानचित्रकार, पदों के 1036 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश में चयनित हुए हैं। जिसके क्रम में जनपद में 14 सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) चयनित हुए हैं।
उनका नियुक्ति पत्र भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से वितरण कर नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) को सम्मानित किया। इनमें जय ललिता, अश्वनी कुमार, मयंक प्रताप, गौरव भार्गव, आकाश कुमार यादव, सगमलाल, प्रियंका यादव, सुनत्री निषाद, राहुल कुमार यादव, पवन गुप्ता, जया यादव, और बीर बहादुर पटेल शामिल हैं। नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियों (सांख्यिकी) के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि इजहार अहमद और अजीत कुमार सिंह से बात करके उनका नियुक्ति पत्र दिया जाए। जिलाध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि जिस पारदर्शिता के साथ आपका चयन हुआ है, आप लोग भी उसी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री का स्पष्ट विजन है कि युवाओं को बेहतर भविष्य मिल सके।
जिलाधिकारी ने नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियों (सांख्यिकी) को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि शासकीय सेवा का कार्य जो मिले, उसे ईमानदारी व पारदर्शिता से करें।