नई दिल्ली, एजेंसी। नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को हैदराबाद हाउस में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन का गर्मजोशी से स्वागत किया और इसके बाद दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को ऊर्जा देने के लिए ठोस द्विपक्षीय वार्ता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा, “भारत-वियतनाम साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन का गर्मजोशी से स्वागत किया।”

उन्होंने कहा, “बातचीत के एजेंडे में भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती प्रदान करना शामिल है।” इससे पहले राष्ट्रपति भवन में श्री फाम का औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए श्री फाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने राजघाट गए।