कानपुर, एजेंसी। परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। बुधवार को सीएचसी कल्याणपुर के बगदौदी कछार, पनका और सोना सहित अन्य स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर इस सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सीमित परिवार की अहमियत के साथ सुरक्षित जीवन के बारे में बताया गया, जिससे कुछ लोगों की आंखें भर आईं। इसके अलावा संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिलाओं को शगुन किट का भी वितरण किया गया।
समन्वय और संवाद स्थापित करना है
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक योगेंद्र पाल (डीसीपीएम) ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सास, बेटा और बहू के बीच समन्वय और अच्छा संवाद स्थापित करना है। परिवार नियोजन को लेकर एक अच्छा माहौल तैयार करना है, जिससे प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति पुरानी सोच में बदलाव लाया जा सके। सम्मेलन में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों जैसे अंतरा, छाया, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम आदि और स्थायी साधन जैसे पुरुष व महिला नसबंदी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।