कानपुर। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई), कानपुर में मंगलवार को संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा के नेतृत्व में एक हजार पौधे लगाए गए। परिसर में आम, नीम, पीपल, आंवला, कटहल, पाकड़ आदि विविध प्रजातियों के वृक्षों को लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो. विनय पाठक मौजूद रहे। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, कर्मचारी, अधिकारी व कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मिलकर पौधरोपण किया।