प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा को उतारा था मौत के घाट

हत्यारा गिरफ्तार, लोहे का पाइप, घटना में प्रयुक्त कार व मोबाइल बरामद
खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रूपए से किया पुरस्कृत

चौपाल संवाद

फतेहपुर। बिंदकी कस्बा की एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर हत्या की घटना का आज पुलिस की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने आला कत्ल, घटना के प्रयोग में लाई गई कार, मोबाइल व नगदी बरामद किया है। एसपी ने खुलासा करने वाली संयुक्त पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि बीती 14 सितंबर को सांयकाल करीब चार बजे घर से कोचिंग पढ़ने गई छात्रा वापस लौट कर नहीं आई। इसकी सूचना गुमशुदा की मां ने दी थी। पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। छात्रा का 15 सितंबर को जाफराबाद बाईपास के समीप शव मिला था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसके अनुसार सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत होने की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि घटना का त्वरित खुलासा करने के लिए बिंदकी कोतवाली प्रभारी की टीम के अलावा, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। एसपी ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में घटना से संबंधात शिवेंद्र उर्फ शीबू (31) पुत्र मुंशीलाल निवासी पैगम्बरपुर कस्बा बिंदकी का नाम प्रकाश में आया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल लोहे की पाइप, घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार के अलावा एक मोबाइल व सात सौ रुपए नगद बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि मृतका और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला है। घटना वाले दिन दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने गिरफ्तार करने वाली संयुक्त पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।