चौपाल संवाद, फतेहपुर।

जिला अभिभावक संघ के बैनर तले बुधवार को बड़ी संख्या में लोग नगर पालिका परिषद तिराहा पहुंचे। जहां प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्व. जागेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासदों को ज्ञापन सौंपकर इस चौराहे को स्व. जागेश्वर प्रसाद के नाम किए जाने की मांग उठाई गई।

संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग नगर पालिका परिषद चौराहे पर पहुंचे। जहां राष्ट्रीय ध्वज स्थल पर प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्व. जागेश्वर प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात, उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।

जिलाध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू ने बताया कि जनपद को जिला अस्पताल की सुविधा देने वाले पूर्व मंत्री स्व. जागेश्वर प्रसाद थे। स्व. जागेश्वर प्रसाद बेहद ईमानदार, संघर्षशील व जनप्रिय जनप्रतिनिधि थे। जब भी जिला अस्पताल की चर्चा होती है तो स्व. जागेश्वर प्रसाद का नाम लिया जाता है। इसलिए जनसभावनाओं को देखते हुए स्व. जागेश्वर प्रसाद के सम्मान में उक्त चौराहे का नाम स्व. जागेश्वर प्रसाद चौराहा रखा जाए।

उपस्थित लोगों का कहना था कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनसभावनाओं का सम्मान करते हुए उक्त प्रस्ताव पर एकमत होकर सहमति प्राप्त होगी और सहमति मिलने पर जन सहयोग से इस चौराहे पर स्व. जागेश्वर प्रसाद जी की मूर्ति स्थापित होगी।

इस मौके पर अरुण यादव, राकेश पासवान, इंद्रजीत यादव एडवोकेट, फूल सिंह मौर्य, रविन्द्र यादव, बृजेन्द्र मौर्य, वासुदेव पासवान, रिंकू यादव, गौरव शुक्ला, शाहिद हुसैन, मायाराम गौतम एडवोकेट भी मौजूद रहे।