चौपाल संवाद
फतेहपुर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर कानून बनाये जाने की मांग किया।
गुरुवार को जनसंख्या समाधान फॉउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजू सिंह चैहान के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जनसँख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग किया। पीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि अंधाधुंध संतानोत्पत्ति करने की प्रवत्ति पर रोक लगाया जाना बेहद ज़रूरी है। संगठन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने को लेकर विगत ग्यारह वर्षाें से जनसभाएं धरना प्रदर्शन सांसद संवाद कार्यक्रम व राष्ट्रपति से भेंट के रूप में राष्ट्र व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयं सेवक के राष्ट्रीय के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए समय रहते कदम न उठाने की स्थिति में संगठन द्वारा विधायको व सांसदों सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का घेराव करने की दिशा में कार्य करने पर विचार किया जायेगा। इस मौके पर सौरभ सिंह चैहान, नरेंद्र सिंह, मुन्ना केवट, राम भवन विश्वकर्मा, पुन्नी लाल, शिवपूजन आदि रहे।