- कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने गवर्नर पर मढ़ा शादी में राजकोष से पैसा खर्च करने का आरोप
फतेहपुर। बेटे की शादी में राजकोष से पैसा खर्च किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने अपर उप जिलाधिकारी के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लेफ्टीनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा को ज्ञापन भेजते हुए नैतिक मूल्यों के आधार पर उनसे इस्तीफे की मांग की है। ज्ञापन भेजने के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप साहू ने भी शिरकत की।
जिला चेयरमैन अब्दुल हफीज ने कहा कि लेफ्टीनेंट गवर्नर पद पर रहते हुए उन्हीं के अधीन सार्वजनिक उपक्रम के चेयरमैन अशोक कुमार रणछोड़ दास ने आरोप लगाया कि 16 फरवरी 2021 को दिल्ली में बेटे की शादी समारोह में 10,71,605 रुपये सरकारी कोष से खर्च किए गए। शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक शकील अहमद ने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की समस्या से जनजीवन त्रस्त है, तब सरकारी कोष का दुरुपयोग करना संवैधानिक पद की गरिमा को गिराना निंदनीय है।
प्रवक्ता शकीला बानो ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विभिन्न कारणों से चरमपंथी गतिविधियों का केंद्र रहा है, जिसके कारण यहाँ के विकास पर आने वाले खर्च को केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से ही पूरा किया जाता है। सरकारों की कोशिश रही है कि इन आर्थिक सहयोगों से वहां स्थिति को सामान्य बनाते हुए पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद और चरमपंथ के प्रभाव को समाप्त किया जाए। केंद्र की सत्ता का वरदहस्त रहते इस प्रकरण की जांच तो दूर, आरोप पर कोई कार्यवाही तक नहीं हुई। जिसे तीन साल बीत गए।
प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाहुल हक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों में यह संदेश गया कि एक तरफ तो वे आतंकवाद के कारण अलगाववाद के शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर पर भी उनके साथ अन्याय हो रहा है। आरोप के बाद संवैधानिक पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इसलिए इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद आलम, महासचिव निहाल अहमद, जुम्मन अहमद, नसीम अंसारी, रमजान अली, आलोक लोधी, जितेंद्र प्रजापति, चन्द्र प्रकाश लोधी उर्फ चंदन बाबू आदि मौजूद रहे।